Ind vs SL 2021: Will Sanju Samson get a chance in 3rd ODI against Srilanka | OneIndia Sports

2021-07-22 40

Third and the final ODI between India and Srilanka will be held on 23rd july and the reports says that the Indian wicket keeper batsman Sanju Samson will get a chance to play the final ODI. Sanju Samson got injured his knee and didn't played even single game in this series. But, now the reports says hi might get a chance the remaining final ODI against Srilanka. If it is happan then it will be interesting to see whom Sanju Samson will replace.

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी एक दिवसीय मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाना है और ऐसा माना जा रहा है की विकेट कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को उस मैच में मौका मिल सकता है। संजू सैमसन घुटने की चोट की वजह से इस सीरीज़ में एक भी मैच नहीं खेल पाए और ऐसा भी माना जा रहा था की शायद वो सीरीज़ से बहार भी हो जाए। पर अब खबर आ रही है की संजू एकदम फिट है और तीसरे और आखिरी वनडे में खेल सकते है। अगर ऐसा होता है तो देखना होगा की टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी की जगह संजू सैमसन को टीम में जगह देती है।

#IndvsSL2021 #IndvsSL3rdODI #SanjuSamson